हीरो कप पर बजरंग ब्लास्टर का कब्जा,साइन ब्लास्ट को पांच विकेट से हरा कर बना चैंपियन
बदायूँ। बदायूं क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा आयोजित फाइनल मुकाबला बजरंग ब्लास्ट बनाम साइन ब्लास्ट के बीच खेला गया। जिसमें बजरंग ब्लास्टर ने फाइनल मुकाबला 5 विकेट से अपने नाम किया हीरो कप पर कब्जा किया साइन ब्लास्ट के कप्तान विशाल राजपूत ने पहले बैटिंग करने का निश्चय किया 20 ओवर खेलते हुए 131 रन 9 विकेट के नुकसान पर बनाए जिसमें हर्षित ने सर्वाधिक 33 रन सुशांत ने 31 रन लाजं पटेल ने 14 रन का सहयोग किया बजरंग ब्लास्ट के गेंदबाजों में जैद खान चार विकेट कुणाल पाल गोविंद श्रेयश यादव ने एक-एक विकेट लिया दो रन आउट किया विजय लक्ष्य का पीछा करते हुए बजरंग ब्लास्टर ने 19 ओवर में 132 रन का लक्ष्य पांच विकेट के नुकसान पर बना कर फाइनल मैच महा मुकाबला जीत लिया जिसमें 54आयुष अलीगढ़ राहुल यादव 35 रन का अच्छा सहयोग किया साइन ब्लास्ट के गेंदबाजों में निखिल दो विकेट लाल पटेल जुनैद खान अमन एक एक विकेट लिया।

मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आयुष कुमार को अच्छी बल्लेबाजी करने पर दिया गया। मैन ऑफ टूर्नामेंट कुणाल पाल के नाम रहा। टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के कर्नल सीताराम जी ने पुरस्कार पुरस्कार वितरण किया सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया ।इस मौके पर राजनमनोहर ओपी कोहली रोटरी अध्यक्ष विपिन अग्रवाल मुनेंद्र सिंह पवन शर्मा और संगठन के अध्यक्ष दीपक सक्सेना अमरीश गोयल एमपी सिंह इस मौके पर संगठन के सचिव ने बताया तनिष्का राणा सीबीएसई में इंडिया लेवल के खिलाड़ी में भाग लिया उनको सम्मानित किया गया गुंजा को भी सम्मानित किया गया बदायूं के पुराने खिलाड़ियों को खेल रत्न से सम्मान किया प्रेस मीडिया को सम्मानित किया और विशेष सहयोगी रहे जिन्होंने टूर्नामेंट के लिए सहयोग किया अंत में कर्नल सीताराम जी ने सभी खिलाड़ियों को प्रेम से खेलने को खेल भावना का पालन करने के लिए कहा अध्यक्ष दीपक सक्सेना ने सबका आभार व्यक्त किया जीएस हीरो के एचडी अनुपम गुप्ता मैच में उपस्थित रहे सचिव संतोष बाबू शर्मा ने पूरे टूर्नामेंट की रूपरेखा विश्लेषण बताया प्रायोजक जीएस हीरो सहप्रायोजक रोटरी क्लब को धन्यवाद दिया सफलता का श्रेय सभी खिलाड़ी दिया अतिथि लोगों को भेज लगाकर संगठन के लोगों ने सम्मानित किया इस मौके पर रविंद्र सक्सेना ने संचालन किया
