क्रिकेट लवर लॉयर्स की 59 रनों से शानदार जीत, अमित कुमार सिंह मैन ऑफ द मैच

बरेली। जी.डी. गोयनका स्कूल, दोहरा रोड स्थित क्रिकेट ग्राउंड पर अनुभवी अधिवक्ता क्रिकेट मैच का भव्य आयोजन किया गया। यह मुकाबला ओल्ड बॉयज़ एडवोकेट–11 और क्रिकेट लवर लॉयर्स के बीच खेला गया। टॉस जीतकर क्रिकेट लवर लॉयर्स टीम के कप्तान अंतरिक्ष सक्सेना ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 248 रन का विशाल लक्ष्य खड़ा किया। सलामी बल्लेबाज शिरीष मेहरोत्रा ने 19 रन बनाए, जबकि अमित कुमार सिंह ने शानदार नाबाद 184 रनों की धुआंधार पारी खेलकर सभी का ध्यान आकर्षित किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओल्ड बॉयज़ एडवोकेट–11 की शुरुआत अच्छी रही। सलामी बल्लेबाज खालिक उर रहमान ने 84 रन, इमरान सकलानी ने 70 रन और धर्मवीर सिंह ने 16 गेंदों में ताबड़तोड़ 43 रन ठोके। इसके बावजूद टीम 15 ओवर में 188 रन ही बना सकी और मैच क्रिकेट लवर लॉयर्स ने 59 रनों से जीत लिया। मैच में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए अमित कुमार सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं सबसे अधिक छक्के लगाने पर अरुण कुमार सक्सेना द्वारा 1000 रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया।

विशिष्ट अतिथि और सम्मान

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान सदस्य शिरीष मेहरोत्रा, बरेली बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज कुमार हरित, सचिव दीपक पांडे, जी.डी. गोयनका स्कूल के प्रधानाचार्य राकेश कुमार, मैनेजिंग डायरेक्टर जितेंद्र नाथ श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

स्कूल के शिक्षक जसीम सहित अन्य स्टाफ, फरीदपुर बार एसोसिएशन अध्यक्ष प्रवीण भदौरिया भी मौजूद रहे। दिल्ली लॉ अकैडमी बरेली के डायरेक्टर रामबाबू व मैनेजिंग डायरेक्टर मनोज कुमार ने खिलाड़ियों को सर्टिफिकेट व ट्रॉफी देकर उत्साहित किया।
आयोजक मंडल शांतनु मिश्रा, मोहम्मद आशिक, सोमेंद्र यादव, अरविंद कुमार, नदीम सिद्दीकी को भी विशिष्ट अतिथियों द्वारा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन कामरान जावेद और विवेक सहगल ने किया।

मैच का उत्साह बढ़ाने हेतु अनेक अधिवक्ता मौजूद रहे जिनमें काशिफ खान, रंजीत राठौर, आफताब इस्माइल, इंतजार खान, शोएब, अजीत, विवेक, माधव सक्सेना, अरविंद यादव, दिग्विजय, दीपक शर्मा, विक्की अली, फैजान खान, हर्ष, रूपेश, मानस पंत, सोनी मलिक, रीना, डॉ. अन्नू शर्मा, अनुज शर्मा, फैसल, आमिर रहमान, इस्लाम अंसारी, महफूज मलिक, नईम आदिल, अभिषेक वर्मा, सौरव, अकुल सक्सेना, अरविंद भारती, विनोद बाबू कन्नौजिया आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

You may have missed