शादी से लौटते समय ट्रक की टक्कर से मेडिकल स्टोर संचालक की मौत

बरेली। थाना बिशारतगंज क्षेत्र में रविवार देर रात हुए सड़क हादसे में कस्बा बिशारतगंज के वार्ड नंबर 7 निवासी 44 वर्षीय रविंद्र कुमार पुत्र जयंती प्रसाद की ट्रक की टक्कर से दर्दनाक मौत हो गई। रविंद्र कुमार दोस्त की शादी में शामिल होकर मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। जानकारी के अनुसार रविंद्र कुमार बिशारतगंज बस स्टैंड के पास मेडिकल स्टोर संचालित करते थे। रविवार को वे मोटरसाइकिल से बड़ागांव स्थित अपने मित्र के विवाह समारोह में गए थे। देर रात घर लौटते समय रास्ते में तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद टक्कर मारने वाले ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है, जबकि चालक फरार बताया जा रहा है। उसकी तलाश की जा रही है।
मृतक रविंद्र कुमार अपनी पत्नी जया देवी और दो बच्चों के पालक थे। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

You may have missed