भदोही में दर्दनाक सड़क हादसा: ट्रेलर से टकराई कार, भाई-बहन की मौत, तीन अन्य गंभीर
भदोही । औराई कोतवाली क्षेत्र में महाराजगंज इटवा के पास हाईवे पर हुए भीषण हादसे में भाई-बहन की मौत हो गई, जबकि पत्नी समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वाराणसी के तिलक नगर कॉलोनी निवासी विनय श्रीवास्तव (40) अपनी पत्नी श्रेया (35), बड़ी बहन श्वेता (44), भांजा जयश्री (10) और सीमा श्रीवास्तव (52) के साथ प्रयागराज जा रहे थे। सीमा की लॉ की परीक्षा थी, साथ ही परिवार घूमने और रिश्तेदारों को छोड़ने के लिए भी निकला था।
हाइवे पर उनके आगे चल रहे ट्रेलर के सामने अचानक एक कुत्ता आ गया, जिससे चालक ने ब्रेक लगा दी। तेज रफ्तार में पीछे से आ रही विनय की कार नियंत्रण खो बैठी और ट्रेलर में पीछे से जा घुसी। टक्कर इतनी भयानक थी कि विनय और उनकी बहन श्वेता की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। घायलों—श्रेया, जयश्री और सीमा को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र औराई ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया। जिलाधिकारी शैलेष कुमार और एसपी अभिमन्यु मांगलिक अस्पताल पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और सड़क से वाहनों को हटाकर यातायात सुचारू कराया।
परिवार पर दोहरा दुख इस बात से और बढ़ गया कि विनय की शादी को अभी सिर्फ कुछ ही दिन हुए थे। 25 नवंबर को ही उनका विवाह श्रेया से हुआ था। नवविवाहिता श्रेया के हाथों की मेहंदी भी नहीं उतरी थी, और अचानक हुए इस हादसे ने उसका संसार उजाड़ दिया। विनय वाराणसी के एक अस्पताल में सुपरवाइजर थे। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है।
