श्री नानक देव महाराज का 556वा प्रकाश उत्सव श्री गुरु हरगोबिंद साहिब सोरों में बड़ी धूमधाम से मनाया

कासगंज।। जगतगुरु श्री नानक देव जी महाराज का 556 व प्रकाश उत्सव श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी के स्थान सोरों में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। .. जिसमें 28 नवंबर को श्री अखंड पाठ साहिब प्रारंभ हुआ… आज श्री अखंड पाठ साहिब की पाठ की समाप्ति हुई उसके उपरांत कीर्तन दरबार सजाया गया कीर्तन दरबार की समाप्ति के बाद महानगर कीर्तन निकाला गया

जिसका संचालन नानकमत्ता साहिब डेरा कार सेवा के के प्रमुख बाबा रविंद्र सिंह के द्वारा किया गया जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया और वाहेगुरु के नाम का भजन कीर्तन किया संगत द्वारा जगह-जगह पर प्रसाद वितरण किया गया जिसमें सभी समाज के लोगों ने नगर कीर्तन का पुष्प वर्षा करके स्वागत किया… बाबा दिलबाग सिंह जी बाबा रेशम सिंह जी बाबा श्याम सिंह जी बाबा जसबीर सिंह जी जी बाबा दारा सिंह जी जत्थेदार बलविंदर सिंह जी और अन्य डरों के प्रमुख और संतों ने द्वारा सभी का सम्मान किया गया और लंगर की व्यवस्था प्रबंधक कमेटी गुरुद्वारा सोरों द्वारा की गई और महान नगर कीर्तन की व्यवस्था सरदार भगत सिंह जी सरदार तरनदीप सिंह मनोज सिंघल नानक सिंह और प्रबंधक कमेटी द्वारा किया गया…… महानगर कीर्तन के उपरांत बाबा रविंद्र सिंह के द्वारा वहां की व्यवस्था पर भी विस्तार रूप से बातचीत की गई जिसमें उन्होंने कहा है उसको आगे बढ़ाने के लिए लिए तन मन धन से पूरी सेवा करेंगे जिसमें सरदार गुरमीत सिंह पचलाना बलविंदर सिंह पूरनपुर सरदार भगत सिंह बदायूं नानक सिंह जी से कहा गया है की गुरुद्वारा को विस्तार रूप दिया जाए

You may have missed