की छात्रा को मिला एक करोड़ का प्री-प्लेसमेंट ऑफर

नई दिल्ली। इंदिरा गांधी दिल्ली महिला तकनीकी विश्वविद्यालय (आईजीडीटीयूडब्ल्यू) की कंप्यूटर साइंस की छात्रा मानसी भगत को कंपनी मोटरक्यू ने एक करोड़ रुपये का सालाना प्री-प्लेसमेंट ऑफर दिया है। यह विश्वविद्यालय के अगस्त से अब तक हुए प्लेसमेंट सत्र का सबसे अधिक सैलरी पैकेज है।

मानसी भगत को यह ऑफर जून-जुलाई 2025 में दो महीने की समर इंटर्नशिप के दौरान उनके शानदार प्रदर्शन के बाद मिला। इसी कंपनी ने इस प्लेसमेंट सत्र में दो अन्य छात्राओं को भी इंटर्नशिप ऑफर दिया है। एक सॉफ्टवेयर डेवेलपमेंट इंजीनियर के लिए 1.8 लाख रुपये और एक ऐप्लिकेशन इंजीनियर के लिए 1.4 लाख रुपये प्रति माह का स्टाइपेंड प्रस्तावित किया गया है। इन इंटर्नशिप की शुरुआत जून-जुलाई 2026 में होगी।

बीते साल भी मोटरक्यू ने एक छात्रा को एक करोड़ का ऑफर दिया था। वहीं, 2024 में दो छात्राओं को 82 लाख रुपये सालाना का ऑफर मिला था और 2023 में अमेजन ने एक छात्रा को 1.2 करोड़ का पैकेज ऑफर किया था। इस साल पहली बार कैंपस पहुंची कंपनी एपल ने भी पांच छात्राओं को प्लेसमेंट ऑफर दिए हैं।

आईजीडीटीयूडब्ल्यू लगातार प्लेसमेंट में नए मानक स्थापित कर रहा है। 2023 और 2024 में कैंपस में 128 और 135 कंपनियां पहुंचीं, जो 2025 में बढ़कर 150 हो गई हैं। प्लेसमेंट रेट में भी सुधार हुआ है और यह इस साल 75.68 फीसदी तक पहुंच गया है।

कुलपति प्रो रंजना झा ने कहा कि यह विश्वविद्यालय के लिए गर्व का पल है। उन्होंने कहा कि यह दिखाता है कि हमारी छात्राओं की वैश्विक स्तर पर समझ और क्रिएटिविटी को मान्यता दी जा रही है। डीन ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट प्रो जसदीप धनोआ ने कहा कि ये ऑफर छात्राओं के टैलेंट, कमिटमेंट और तैयारी का प्रमाण हैं।

You may have missed