डॉ. सुरेश बाबू मिश्रा की अठारहवीं कृति का विमोचन 29 नवम्बर को

बरेली। अखिल भारतीय साहित्य परिषद की प्रांतीय महामंत्री डॉ. शशि बाला राठी ने प्रेस को भेजे विज्ञप्ति में बताया कि प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. सुरेश बाबू मिश्रा की अठारहवीं कृति “स्वतंत्रता-संग्राम के अल्पज्ञात बलिदानी” का विमोचन समारोह 29 नवम्बर को अपराह्न 12 बजे से शील नर्सिंग कॉलेज, कमुआं कला (बीसलपुर रोड) के विशाल सभागार में आयोजित किया जाएगा। समारोह में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, साहित्यकार और बुद्धिजीवी शामिल होंगे। उन्होंने परिषद के सभी प्रांतीय एवं जनपदीय पदाधिकारियों से कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह किया। प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. सुरेश बाबू मिश्रा ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय साहित्य परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री एवं राष्ट्रधर्म के प्रबंध निदेशक डॉ. पवन पुत्र बादल होंगे, जबकि परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुशील चंद्र त्रिवेदी कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। विमोचन समारोह के सफल आयोजन हेतु प्रांतीय महामंत्री डॉ. शशि बाला राठी को संयोजक, प्रांतीय कोषाध्यक्ष उमेश चंद्र गुप्ता, जनपदीय अध्यक्ष डॉ. व्रजेश कुमार शर्मा तथा जनपदीय मंत्री विमलेश चंद्र दीक्षित को सह-संयोजक मनोनीत किया गया है। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष और राष्ट्रीय महामंत्री के प्रथम बार बरेली आगमन पर उनका सारस्वत अभिनंदन भी किया जाएगा।

You may have missed