पुरुष नसबंदी पखवाड़े का शुभारम्भ, जागरूकता बढ़ाने पर जोर

बरेली। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्राप्त निर्देशों के तहत आज 28 नवम्बर को पुरुष नसबंदी सेवा प्रदायगी फेज के अंतर्गत पुरुष नसबंदी पखवाड़े का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जिला महिला चिकित्सालय में किया गया, जहां इस वर्ष की थीम “स्वस्थ एवं खुशहाल परिवार, पुरुष सहभागिता से ही होगा यह सपना साकार” पर आधारित गोष्ठी आयोजित हुई।


गोष्ठी में मुख्य चिकित्सा अधिकारी बरेली ने कहा कि परिवार नियोजन में पुरुषों की भागीदारी अब भी सीमित है, इसलिए साझा जिम्मेदारी और सुरक्षित, सरल व प्रभावी विधि पुरुष नसबंदी के प्रति जागरूकता बढ़ाई जानी आवश्यक है। उन्होंने आशाओं व स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया कि यदि प्रत्येक सामुदायिक, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से एक पुरुष नसबंदी भी कराई जाए तो जनपद के लक्ष्य को आसानी से हासिल किया जा सकता है। बताया गया कि महाराणा प्रताप जिला संयुक्त चिकित्सालय में प्रतिदिन पुरुष नसबंदी की सुविधा उपलब्ध है।


गोष्ठी के उपरांत प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से सुबह 10:30 बजे सारथी वाहन को सीएमओ बरेली ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम का संचालन अपर शोध अधिकारी अजय पाल सिंह गंगवार ने किया। कार्यक्रम में डॉ. त्रिभुवन प्रसाद अधीक्षक, जिला महिला चिकित्सालय, डॉ. राकेश कुमार अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बिक्रम सिंह अपर शोध अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक जितेंद्र सिंह, टीएसयू प्रतिनिधि अरुण कुमार पांडेय, जिला फैमिली प्लानिंग मैनेजर मोहम्मद कमर, आयुष्मान भारत कंसलटेंट अनुराग अग्रवाल, जिला मैटरनल हेल्थ कंसलटेंट गुलिस्ता, जिला एफएलसी मोहम्मद फरान, जिला अर्बन हेल्थ कोऑर्डिनेटर मोहम्मद अकबर सहित आशा वर्कर्स और अन्य विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

You may have missed