आईएएस संतोष वर्मा पर कारवाई को ब्राह्मण समाज के लोगों ने एसएसपी को दिया ज्ञापन
बदायूं। गत दिनों 23 नवंबर को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अजाक्स के सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष एवं आई0ए0एस0 अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मण समाज की बेटियों एवं महिलाओं पर की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में आज जनपद के ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी भगवान परशुराम ब्राह्मण धर्मशाला में एकत्र हुए एवं पूर्व आईएएस के बिगड़े बोल पर कड़ा रोष जताते हुए आपसी विचार विमर्श किया। अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के प्रांतीय मंत्री अजय मिश्रा एवं मंडल संरक्षक कौशलानंद उर्फ लालन पांडेय ने संतोष कुमार वर्मा द्वारा ब्राह्मण समाज को निशाना बनाते हुए किए गए कथित असंवैधानिक एवं भड़काऊ बयान पर कड़ी आपत्ति दर्ज करते हुए कहा कि उन पर आपराधिक अभियोजन लगाया जाए।
जिलाध्यक्ष अश्वनी भारद्वाज ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा कारण बताओं नोटिस जारी तो किया गया है परंतु अभी तक कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं की। उन्होंने कहा कि उक्त अधिकारी का पूर्व में भी विवादों और जेल जाने का इतिहास रहा है ऐसे में उसके द्वारा दिया गया बयान न केवल कर्तव्य का घोर उल्लंघन है बल्कि राष्ट्रीय सदभाव और सांप्रदायिक शांति के लिए सीधा खतरा है। आपसी वार्ता एवं विचार विमर्श पश्चात सभा के पदाधिकारियों ने पैदल मार्च करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एसएसपी डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह से संतोष वर्मा पर एफआईआर दर्ज करने हेतु मांग की।
ब्राह्मण समाज के लोगों ने स्पष्ट कहा यदि संतोष वर्मा पर कठोर कार्रवाई नहीं होती तो ब्राह्मण समाज सड़को पर उतरकर आंदोलन करने को बाध्य होगा। इस मौके पर प्रांतीय मंत्री अजय कुमार मिश्र, मंडल संरक्षक लालन पांडेय, जिलाध्यक्ष अश्वनी भारद्वाज, दस्तावेज लेखक नत्थूलाल पाराशरी, वरिष्ठ समाज सेवी रजनी मिश्रा, भाजपा मंडल महामंत्री पंकज शर्मा, अमित पांडेय, पंडित गिरीश शर्मा, अमन मयंक शर्मा, अजय शर्मा, रामावतार मिश्रा, शिवाकांत शर्मा, अमन पाठक, गोविंद द्विवेदी, विराट दुबे, आशुतोष शर्मा, एकांश शर्मा, कैलाश चंद मिश्रा, विजय बाबू शर्मा अंकित पाठक, आलोक शर्मा, अमर दीक्षित, राम शर्मा आदि मौजूद रहे।
