बिजली विभाग के अधिकारियों ने कस्बे में लगाई चौपाल बिजली बिल राहत योजना की दी जानकारी

फतेहगंज पश्चिमी । मोहल्ला सराय वार्ड नंबर 13 में आज विद्युत विभाग की तरफ से चौपाल लगाई गई। जिसमें बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपखंड अधिकारी अंकित द्विवेदी एवं अवर अभियंता श्री रमेश चन्द्र ने बिजली उपभोक्ताओं को बिजली बिल रहात योजना 2025 – 2026 एवं बिजली विभाग से संबंधित विभिन्न सुविधाओं एवं प्रक्रियाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। और बताया कि पूर्ण ब्याज माफ, अतिरिक्त विद्युत बिल, एवं अतिरिक्त छूट, विद्युत बिल के मूल बकाये का प्रतिशत भुगतान एवं पंजीकरण कराने के लिए प्रथम चरण 1 दिसंबर, द्वितीय चरण 1 जनवरी, तृतीय चरण 2 फरवरी तक कैंप लगाया जाएगा।विद्युत विभाग चौपाल का उद्घाटन फतेहगंज पश्चिमी नगर पालिका चेयरमैन इमराना बेगम एवं उनके पति मोहम्मद शाहिद उर्फ कल्लू भाई द्वारा किया गया। चौपाल में कस्बे के सभासद शराफत हुसैन, चेयरमैन प्रतिनिधि हारून चौधरी, सभासद प्रदीप गुप्ता, सभासद मौलाना अहसन अंसारी, डॉक्टर मोइन उद्दीन, मोहम्मद यूनुस, जाकिर हुसैन, वसीम अहमद ग्रामीण क्षेत्र के प्रधान, पूर्व प्रधान, जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय नागरिकों ने सहभागिता की। इस मौके पर बिजली विभाग के अधिकारियों ने बिजली उपभोक्ताओं द्वारा रखी गई समस्याओं एवं सुझावों को ध्यानपूर्वक सुना गया तथा उनके समाधान हेतु आवश्यक निर्देश भी दिए गए। चौपाल में बिजली विभाग के आदिल मालिक, राकेश माहेश्वरी, सोहेल, कमल राजपूत, शब्बीर अली, राजेश, सोनू, मोहित माहेश्वरी, सुनील, परविंदर, रोहिताश, मनोज सागर, श्याम सुंदर, प्रवीन आदि लोग मौजूद रहे।

You may have missed