जाम से निजात दिलाने को युवा व्यापारी नेता ने एसएसपी को ज्ञापन भेजा
उझानी। नगर में बढ़ती जाम की विकराल समस्या के मद्देनजर नगर के युवा व्यापारी नेता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को डाक द्वारा भेजे गए ज्ञापन में कहा है कि नगर में जाम की विकराल समस्या है नगर का शायद कोई एसी गली या मोहल्ला नहीं है जहाँ जाम न लगता हो । शहर में सड़कों पर लगने वाला जाम एक गम्भीर समस्या है। एम्बुलेंस, पुलिस वाहन, स्कूली वाहन या शव वाहन सभी को जाम से जूझना पड़ता है। नागरिकों को जाम से छुटकारा दिलाने हेतू नगर के बाबू जी कल्याण सिंह चौक, सहसवान तिराहा (अंबेडकर चौराहे), मंडी समिति तिराहा , घन्टाघर तिराहा , हलवाई चौक चौराहा पर ट्रैफिक सिग्नल लगवाए जाएं। शहर में चलने वाले अवैध ई -रिक्शा वाहन जो एआरटीओ कार्यालय से पंजीकृत नहीं है यातायात नियमों के तहत एक अभियान चलवाकर ऐसे वाहनों को तत्काल प्रभाव से सीज़ किया जाए। नगर में यातायात उपनिरीक्षक , कॉस्टिबल की परमानेंट तेनाती की जाए वर्तमान में तैनात यातायात उपनिरीक्षक आर.एल राजपूत जी के प्रमोशन होने के बाद वह बदायूँ व उझानी शहर दोनों देख रहे हैं जिससे वह उझानी नगर को समय काफी कम दे पा रहे हैं । नगर के घण्टाघर चौराहे स्थित पुलिस पिकेट पर तैनात होमगार्ड के साथ पर यातायात कॉस्टिबल व कोतबाली कॉस्टिबल मय चीता मोबाइक की तैनाती की जाए जिससे जाम लगने पर जल्दी से खुलवाया जा सके । नगर के अधिकांश विद्यालयों में विद्यार्थियों को लाने व ले जाने वाले स्कूली वाहन यातायात नियमों के विरुद्ध चल रहे हैं उन वाहनों पर तत्काल रोक लगाई जाए !
