लखनऊ में तेंदुए की दहशत, वन विभाग ने लगाई निगरानी और ट्रैप कैमरे
राजधानी लखनऊ में केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान के पास स्थित पुलिया पर दो दिन पहले दिखे तेंदुए ने आसपास के इलाकों में दहशत फैला दी है। संस्थान के निदेशक टी. दामोदरम ने भी इस संबंध में डीएफओ को सूचना भेजी, जिसके बाद वन विभाग सक्रिय हो गया है। तेंदुए की गतिविधि का पता लगाने के लिए संभावित क्षेत्रों में सात ट्रैप कैमरे लगाए गए हैं।
डीएफओ शितांशु पांडेय के अनुसार वन विभाग की टीमें पिछले दो दिनों से लगातार क्षेत्र में निगरानी कर रही हैं। बुधवार को भी टीम ने पूरे दिन कॉम्बिंग की, लेकिन कहीं भी तेंदुए के पगचिह्न नहीं मिले। ग्रामीणों ने भी बुधवार को तेंदुए को कहीं दिखाई देने की पुष्टि नहीं की। इसके बावजूद सावधानी बरतते हुए बेलबाग क्षेत्र की ओर सात ट्रैप कैमरे लगा दिए गए हैं। कैमरे में गतिविधि कैद होते ही पकड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। एसडीओ चंदन चौधरी और रेंजर सोनम दीक्षित के नेतृत्व में छह सदस्यीय टीम लगातार तलाश में जुटी है।
उधर, तेंदुए की दहशत से ग्रामीण भयभीत हैं। मीठेनगर, उलरापुर, दुगौली, हलुआपुर, ऑफिसखेड़ा, मलहा, कटौली और सहिलामऊ सहित लगभग 10 गांवों के पीछे फैले जंगलों में किसानों का दावा है कि चार दिनों से तेंदुए के पंजों के निशान दिखाई दे रहे हैं। ग्रामीण अकेले खेतों में जाने से डर रहे हैं और वन विभाग से सुरक्षा बढ़ाने की लगातार मांग कर रहे हैं।
