अवैध असलहों के साथ तीन शातिर गिरफ्तार, कई चोरी की वारदातों का खुलासा
बरेली। थाना भमोरा पुलिस ने अवैध शस्त्रों के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चोरी की कई घटनाओं का खुलासा किया है। देवचरा–बल्लिया रोड स्थित नहर की पुलिया के पास देर रात चेकिंग के दौरान पकड़े गए इन तीनों के कब्जे से दो तमंचे 315 बोर, दो जिंदा कारतूस, एक नाजायज चाकू, एक कार तथा 2540 रुपये बरामद किए गए। उप निरीक्षक ब्रहमप्रकाश गौतम के नेतृत्व में पुलिस टीम संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पकड़े गए आरोपितों की पहचान कलमा हुसैन , सद्दाम और दिलकश के रूप में हुई। तलाशी में तीनों के पास से अवैध असलहे मिले, जबकि 2540 रुपये एक पूर्व पंजीकृत चोरी के मुकदमे से संबंधित पाए गए। पूछताछ में तीनों ने संगठित रूप से चोरी करने की बात स्वीकार की और बताया चार महीने पहले ग्राम देवचरा में मोबाइल की दुकान की दीवार काटकर 36,500 रुपये की चोरी। साढ़े तीन महीने पहले प्राथमिक विद्यालय मिलक मन्सारामपुर की रसोई का ताला तोड़कर बर्तन, सिलेंडर व चूल्हा चोरी कर 12,000 रुपये में बेचना बताया। तीन महीने पहले ग्राम देवचरा के एक मकान से सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर 39,000 रुपये में बेचना बताया । तीनों ने चोरी की रकम बराबर बांटने की बात भी स्वीकार की। कलमा हुसैन पर शाहजहाँपुर और बरेली में गैंगस्टर एक्ट, बीएनएस व आर्म्स एक्ट समेत पाँच मुकदमे दर्ज हैं। सद्दाम पर अवैध असलहे के दो मुकदमे दर्ज हैं। दिलकश पर एक मुकदमा पहले से दर्ज है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सनी चौधरी, उप निरीक्षक ब्रहमप्रकाश गौतम, ब्रहमपाल सिंह, श्याम सिंह, हेड कांस्टेबल अजयपाल सिंह, कॉन्स्टेबल उन्नत पंवार, राहुल कुमार और प्रशांत चौधरी शामिल रहे।
