अवैध कच्ची शराब के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 20 लीटर शराब व 100 लीटर लहन बरामद

बरेली। अवैध कच्ची शराब के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत फतेहगंज पूर्वी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। रविवार को पुलिस टीम ने गिहार बस्ती में छापा मारकर एक युवक को भारी मात्रा में कच्ची शराब और शराब बनाने के उपकरणों सहित गिरफ्तार कर लिया। उप निरीक्षक लक्ष्मीनारायण सिंह ने बताया कि गश्त एवं संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश के दौरान मोहल्ला गिहार बस्ती में सौरभ पुत्र राजकुमार को पकड़ा गया। तलाशी में उसके पास से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब, 100 लीटर लहन, एक बोतल लहन चिट बंदी तथा शराब की कसीदगी में प्रयुक्त उपकरणों से भरा प्लास्टिक का कट्टा बरामद हुआ। अवैध शराब रखने और बनाने के आरोप में आरोपी के खिलाफ थाना फतेहगंज पूर्वी में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम में उनि लक्ष्मीनारायण सिंह ,हेड कांस्टेबल पवन कुमार , कांस्टेबल आकाश कुमार , महिला कांस्टेबल कुसुम वर्मा थी ।

You may have missed