बदायूं में पुलिस झंडा दिवस पर एसएसपी ने ध्वजारोहण किया,पुलिस ध्वज की गरिमा बनाये रखने को प्रेरित किया
बदायूं। “पुलिस झंडा दिवस” के अवसर पर डॉ0 बृजेश कुमार सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक , द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन क्वार्टर गार्द पर पुलिस ध्वजारोहण कर समस्त पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित किया गया। साथ ही श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के संदेश को पढ़कर सुनाया गया एवं सभी को अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए पुलिस ध्वज की गरिमा बनाये रखने हेतु प्रेरित किया गया।
23 नवम्बर, 1952 को तत्कालीन प्रधानमंत्री जी द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस को उसकी उत्कृष्ट कार्यकुशलता, अदम्य साहस तथा समर्पित सेवा के लिए पुलिस कलर अर्थात पुलिस ध्वज प्रदान किया गया था। 23 नवम्बर, उत्तर प्रदेश पुलिस के लिये गौरवशाली, ऐतिहासिक एवं अतिमहत्वपूर्ण दिन है। शक्ति एवं निष्ठा के प्रतीक, लाल एवं नीले रंग के ध्वज ने उत्तर प्रदेश पुलिस को एक गौरवमयी पहचान दी है।
यह गौरव प्राप्त करने वाला उत्तर प्रदेश देश का प्रथम राज्य पुलिस बल है, जिसे उसके अप्रतिम योगदान के फलस्वरुप पुलिस कलर अर्थात पुलिस ध्वज प्रदान किया गया है, जो हम सभी के लिए गर्व का विषय है। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, श्री ह्रदेश कठेरिया द्वारा पुलिस कार्यालय पर ध्वजारोहण कर उपस्थित अधिकारी/कर्मचारीगण को अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए पुलिस ध्वज की गरिमा बनाये रखने हेतु प्रेरित किया गया। जनपद के समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा थाना/चौकियों में ससम्मान पुलिस ध्वज का प्रतीक लगा कर “पुलिस झंडा दिवस” मनाया गया।

।
