उन्नाव में अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी की फावड़े से हत्या, पुलिस ने आरोपी को मौके से पकड़ा
उन्नाव । अवैध संबंध के शक में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। राजमिस्त्री ने खेत में लकड़ी बीन रही पत्नी की फावड़े से वार कर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी पति ने खुद पुलिस को यूपी-112 पर फोन कर जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। वहीं घटना की खबर मिलते ही मायके पक्ष में आक्रोश फैल गया और थाने पहुंचकर लोगों ने आरोपी को उनके हवाले करने की मांग पर हंगामा किया। महिला के भाई की तहरीर पर आरोपी पति के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
घटना अचलगंज थाना क्षेत्र के गौरी त्रिभानपुर गांव की है। जानकारी के अनुसार होरीलाल लोधी राजमिस्त्री का काम करता है। गुरुवार शाम लगभग पांच बजे वह अपनी पत्नी शांति (38) को खेत की सफाई के बहाने घर से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर ले गया। खेत में पहुंचकर उसने पत्नी को लकड़ी हटाने को कहा। शांति इसी काम में लगी थीं, तभी होरीलाल ने अवैध संबंध को लेकर पत्नी से कुछ सवाल किए। पत्नी ने जवाब गोलमोल दिए, जिस पर विवाद हो गया। गुस्से में आकर होरीलाल ने पहले पत्नी के सिर पर फावड़ा मारा, फिर जमीन पर गिरते ही गर्दन पर वार कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उसने पुलिस को खुद ही सूचना दी।
सूचना मिलते ही मृतका की मां जानकी, बहन राधा समेत मायके के अन्य परिजन थाने जा पहुंचे और आरोपी को उनके हवाले करने की मांग करने लगे। काफी देर तक हंगामा होता रहा। मृतका की बहन राधा ने आरोप लगाया कि होरीलाल बिना वजह शक करता था और आए दिन बहन को पीटता था, लेकिन शांति ने कभी शिकायत नहीं की।
थानाध्यक्ष राजेश पाठक ने बताया कि मृतका के भाई चंद्रशेखर की तहरीर पर आरोपी पति के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
मामले में एक अन्य दर्दनाक पहलू यह भी सामने आया कि आरोपी की मां रामावती बीमार हैं और कानपुर के हैलट अस्पताल में इलाज चल रहा था। पत्नी शांति पिछले 15 दिनों से बच्चों सहित मायके में रह रही थी, लेकिन सास की देखभाल के लिए रोज हैलट आ रही थी। बुधवार को जब सास की अस्पताल से छुट्टी हुई तो होरीलाल पत्नी और बच्चों को घर ले आया था। मृतका की बहन राधा ने बताया कि बहन की आए दिन होने वाली मारपीट के कारण वे उसे ससुराल भेजना नहीं चाहते थे, लेकिन सास की बीमारी को देखते हुए भेज दिया था।
परिवार पर अब एक और दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। मां की मौत, पिता के जेल जाने के बाद मृतका के पांच बच्चे बेसहारा हो गए हैं। बेटियों दिपाली और दिव्या ने रोते हुए बताया कि पिता अक्सर मां को पीटते थे, जिससे वे कई बार मायके चले जाते थे। मृतका की मां जानकी ने कहा है कि अब वे ही बच्चों की परवरिश करेंगी।
