लेवल एवं सीसीसी का प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु इच्छुक आवेदक करें ऑनलाइन आवेदन

बदायूँ । जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी प्रणव कुमार पाठक ने जनपद के अन्य पिछड़ा वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवकध्युवतियों को जानकारी देते हुए बताया कि एक वर्षीय “ओ” लेवल तथा तीन माह के “सीसीसी” कम्प्यूटर प्रशिक्षण के निशुल्क कोर्स के लिए इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विभाग द्वारा निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार 20 नवम्बर 2025 से 01 दिसम्बर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। आवेदनकर्ता backwardwelfare.up.nic.in तथा obccomputertraining.upsdc.gov.in पर उपलब्ध द्वितीय चरण के आवेदन पत्र को भरकर ऑनलाइन जमा करें। तत्पश्चात आवेदक अपने ऑनलाइन आवेदन का प्रिंट आउट लेकर आवश्यक प्रपत्र आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, हाईस्कूल अथवा इण्टर की शैक्षिक प्रमाणपत्रों की छायाप्रति संलग्न करते हुए 01 दिसम्बर 2025 को सायं 05ः00 बजे तक कार्यालय जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, विकास भवन, बदायूं में जमा करें।
उन्होंने इसके नियम एवं शर्तों के बारे में बताया कि इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्रों के लिए अधिकतम वार्षिक आय सीमा1,00,000 रुपए निर्धारित है। “ओ” लेवल एवं सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु न्यूनतम शैक्षिक योग्यता (10+2) इंटरमीडिएट अनिवार्य है। आवेदक की आयु 35 वर्ष से अधिक न हो। आवेदक बेरोजगार हो तथा किसी शिक्षण संस्थान से छात्रवृत्ति प्राप्त न कर रहा हो। आवेदक अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंधित हो। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण कम्प्यूटर शिक्षा के क्षेत्र में युवाओं को रोजगारपरक दक्षता प्रदान करने हेतु महत्वपूर्ण अवसर है। उन्होंने सभी पात्र आवेदकों से समयान्तर्गत ऑनलाइन आवेदन करने का अनुरोध किया है।

You may have missed