अब 24 की जगह 25 नवंबर को होगा गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान दिवस का अवकाश

बदायूँ । प्रभारी जिलाधिकारी/अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वैभव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश शासन ने वर्ष 2025 के अवकाश घोषित सूची में संशोधन करते हुए गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान दिवस की तिथि में बदलाव किया है। शासन ने पूर्व में 24 नवंबर 2025 (सोमवार) को घोषित अवकाश को निरस्त करते हुए अब यह अवकाश 25 नवंबर 2025 (मंगलवार) को मान्य किया है। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन में जनपद बदायूँ में भी 24 नवंबर को घोषित अवकाश रद्द कर दिया गया है। संशोधित आदेश के अनुसार जनपद के समस्त कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों एवं सरकारी विभागों में 25 नवंबर 2025 को सार्वजनिक अवकाश रहेगा। उन्होंने सभी संबंधित विभागों एवं अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपनी कार्यवाही और कार्यक्रमों को नवीन तिथि के अनुसार समायोजित कर लें।

You may have missed