बदायूं की दी किसान शेखूपुर सहकारी चीनी मिल में 49वे पेराई सत्र का भव्य शुभारम्भ हुआ

बदायूँ। किसान सहकारी चीनी मिल्स लि0 के 49वें पेराई सत्र-2025-26 का सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता, पूर्व विधायक शेखूपुर धर्मेन्द्र शाक्य, प्र्रभारी जिलाधिकारी/अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वैभव शर्मा के कर कमलों द्वारा हवन पूजन के साथ पूर्ण विधि विधान से मिल गेट पर ग्राम शेखूपुर निवासी कृषक अमरवती एवं ग्राम अल्लापुर भोगी निवासी अर्जुन सिंह की गन्ने से भरी प्रथम बैलगाडी एवं ट्राली की तौल कर पेराई सत्र का शुभारम्भ किया गया। इसके पश्चात ढोगा पूजन, किसान कैन्टीन का उद्घाटन एवं मिल के शिव मंदिर पर पूजन किया गया। मिल के सचिव व प्रधान प्रबन्धक द्वारा मिल के उद्घाटन समारोह में आये अतिथियों को धन्यवाद देते हुये उपस्थित गन्ना कृषकों से अपील की गई हैं कि वह सत्र प्रारम्भ से ही मिल को स्वच्छ एवं ताजा पेडी गन्ने की आपूर्ति कराने में अपना भरपूर सहयोग प्रदान करें, ताकि उनके द्वारा आपूर्ति किये गये गन्ने का समयान्तर्गत भुगतान भी सुनिश्चित हो सके। इस अवसर पर समस्त अधिकारीगण, उपाध्यक्ष सोबरन सिंह एवं सचिव/प्र्रधान प्रबन्धक मनी अरोडा, एवं उत्पादक एवं क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति तथा मिल के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

You may have missed