व्यापार में करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

WhatsApp Image 2025-11-21 at 4.05.58 PM

बरेली। थाना बारादरी पुलिस ने मेंथा ऑयल के व्यापार में भारी मुनाफे का झांसा देकर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले आरोपी जयप्रकाश गंगवार को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गबन, धोखाधड़ी व मारपीट की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। सिद्धार्थ कुंज फेस-2, वीर सावरकर नगर निवासी आदर्श कुमार अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि करीब पांच वर्ष पहले उनकी पहचान जयप्रकाश गंगवार से हुई थी, जिसने खुद को पिपरमिंट तेल और मेंथा ऑयल का बड़ा व्यापारी बताया था। आरोपी ने व्यापार में निवेश पर भारी मुनाफा मिलने का दावा किया और शुरुआत में 10–15 लाख रुपये निवेश कराने के बाद कुछ रकम मुनाफे के तौर पर लौटाकर विश्वास जीत लिया।
इसके बाद जयप्रकाश की बातों में आकर आदर्श ने अपने परिचितों और मित्रों से कर्ज लेकर लगभग 1 करोड़ रुपये व्यापार में लगा दिए। आरोप है कि जब रकम बढ़ने के बाद आदर्श ने मुनाफा और मूलधन वापस मांगना शुरू किया तो जयप्रकाश लगातार बहाने बनाने लगा। महीनों बीत जाने के बाद भी पैसे न मिलने पर आदर्श लगातार आरोपी के घर चक्कर लगाते रहे।
पीड़ित के अनुसार, 15 नवंबर की शाम मॉडल टाउन क्षेत्र में जब उन्होंने आरोपी से दोबारा पैसे की मांग की तो जयप्रकाश ने गाली-गलौज कर उनके साथ मारपीट की। उसके साथ आए 2–3 लोगों ने भी आदर्श को गंभीर रूप से पीटकर धमकाया।
घटना की शिकायत पर थाना बारादरी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी जयप्रकाश गंगवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।