इज़्ज़तनगर यांत्रिक कारखाना गेट पर कार में लगी भीषण आग , मंडल मंत्री रजनीश तिवारी ने सभी सवारियों को सुरक्षित निकाला, बड़ा हादसा टला
बरेली। इज़्ज़तनगर यांत्रिक कारखाना गेट के पास देर शाम एक चलती कार में अचानक आग लग गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी तेज़ थी कि कुछ ही मिनटों में पूरी कार जलकर राख हो गई। गनीमत रही कि हादसे से कुछ सेकंड पहले ही कार में मौजूद सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जिससे बड़ा नुकसान टल गया।
एन.ई. रेलवे मेंस कांग्रेस के मंडल मंत्री रजनीश तिवारी ने बताया कि आग लगते ही चालक ने तुरंत गाड़ी रोककर समझदारी दिखाई और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इसके तुरंत बाद आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुँची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। आग लगने के सही कारणों का अभी पता नहीं चल सका है और जांच जारी है।
मंडल मंत्री रजनीश तिवारी और उनकी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बचाव कार्य में सहयोग दिया तथा सभी सवारियों को सुरक्षित स्थल पर पहुँचाया।
