ईपीएस – 95 पेंशन में बढ़़ौत्तरी की मांगों को लेकर 3 व 4 दिसम्बर को जन्तर-मन्तर नई दिल्ली पर आन्दोलन करने को विवश

बरेली । राष्ट्रीय संघर्ष समिति की मासिक बैठक पुराने बस स्टेशन रोडवेज बरेली पर ओ पी शर्मा मंडल अध्यक्ष बरेली मंडल की अध्यक्षता में आयोजित हुई । बैठक में ओ पी शर्मा ने अध्यक्ष पद से बोलते हुए कहा कि ईपीएस-95 पेंशनर्स विगत नौ वर्षों से न्यूनतम पेंशन में बढ़ोत्तरी की चार सूत्रीय मांगों में न्यूनतम पेंशन रू.7500/- प्रति माह साथ ही मंहगाई भत्ता, पति- पत्नी को निशुल्क चिकित्सा सुविधा एवं माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्णय के अनुसार उच्च अथवा न्यूनतम पेंशन का लाभ दिये जाने तथा योजना से बंचित सदस्यों को पांच हजार रुपए मासिक गुजारा भत्ता दिये जाने की मांग को लेकर तहसील से लेकर दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर तक बिभिन्न प्रकार के निरन्तर आंदोलन कर, ज्ञापन देकर तथा माननीय प्रधानमंत्री, श्रम मंत्री, वित्त मंत्री, ईपीएफओ आदि से कई दौर की बार्ता कर और पक्ष विपक्ष के सांसदों ने भी लोकसभा व राज्य सभा में अनेक बार तर्क पूर्ण मांगें उठाकर ईपीएस- 95 पेंशनर्स पर केन्द्र सरकार का ध्यान मजबूती से आकर्षित कराते रहे हैं। जिसमें कोरे आश्वासनों के सिबा अल्प पेंशनर्स को आज तक कुछ नसीब नहीं हो पाया है। बैठक में बेचे लाल वर्मा मंडल उपाध्यक्ष कहा कि केन्द्र सरकार ने हमारे संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय कमाण्डर अशोक राउत जी के नेतृत्व में दिनांक 13 अक्टूबर को नई दिल्ली में सीबीटी बैठक में प्रतिनिधियों को बुलाकर कूटनीतिक से बिना किसी ठोस व स्पष्ट आश्वासन के बार बार आन्दोलन को टलवाने पर गहरा रोष ब्यक्त किया और कहा कि 200 से 250 हमारे पेंशनर्स साथी प्रतिदिन स्वर्ग शिधार रहे हैं जिससे देश के 78 लाख पेंशनरों के आंदोलन में सरकार की कथनी और करनी का अन्तर साफ उजागर हुआ है । बैठक नरेन्द्र प्रकाश सक्सेना मंडल उप सचिव ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारे संगठन का प्रत्येक कार्यकर्ता राष्ट्रीय नेतृत्व के आव्हान पर जेल भरो- रेल रोको आन्दोलन की हर कुर्बानी से सरकार की नींद हराम करने को तैयार है। उमेश चन्द्र जौहरी मंडल महासचिव ने कहा कि 01 दिसम्बर से 19 दिसम्बर तक लोक सभा का सत्र को देखकर रखे गये पेंशनर्स से 3 व 4 दिसम्बर को जन्तर-मन्तर नई दिल्ली पर आयोजित धरना-प्रदर्शन में बिभिन्न विभागों के पेंशनर्स से बड़ी संख्या में आंदोलन में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की ।
कार्यक्रम में के एम त्रिपाठी , शिव शंकरराय, प्रदीप शर्मा, सुशील सक्सेना , माखन लाल, वेद पाल सिंह , अनिलकुमार, सुल्तान मोहम्मद खान आदि ने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का कुशल संचालन आर एस गुप्ता मंडल संगठन मंत्री ने किया ।