अपहरण के मुख्य आरोपी को 24 घंटे में पुलिस ने दबोचा, नाबालिग पीड़िता सकुशल बरामद
बरेली। थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र में नाबालिग लड़की का अपहरण के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार 16 नवंबर को वादी द्वारा थाना बिथरी चैनपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि उसकी 16 वर्षीय नाबालिग पुत्री को अभियुक्त अर्पित यादव पुत्र राकेश यादव ने अपने परिवार के सदस्यों मां, भाई कमल और भाभी पूजा के साथ मिलकर बहला-फुसलाकर भगा लिया। मामले में थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। चंद्र प्रकाश शुक्ल थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर 17 नवंबर को लगभग 15:05 बजे पुलिस टीम ने मुख्य आरोपी अर्पित यादव को नाबालिग पीड़िता के साथ बिथरी पुल के नीचे से गिरफ्तार कर लिया, जब वह पीड़िता को लेकर फरार होने की फिराक में था। पुलिस ने पीड़िता को सकुशल बरामद किया और उसका चिकित्सीय परीक्षण कराया जा रहा है। सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा। आरोपी अर्पित यादव को आज अदालत में पेश कर जेल भेजा गया। वहीं मामले में शामिल अन्य नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी और विवेचनात्मक कार्रवाई तेज गति से जारी है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में चंद्र प्रकाश शुक्ल प्रभारी निरीक्षक, थाना बिथरी चैनपुर , उनि योगेन्द्र कटारे , कांस्टेबल मुकुल चौधरी , महिला कांस्टेबल वर्षा मौजूद थे।
