स्वर संगम सेवा सदन 4 दिसंबर को कराएगा ‘वंदे मातरम’ प्रतियोगिता
बरेली । ब्रजरूप मेमोरियल स्वर संगम सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में संस्था के अध्यक्ष उमेश चन्द्र गुप्ता के गांधीपुरम फेस-2 स्थित निवास पर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संस्था के संरक्षक साहित्य भूषण सुरेश बाबू मिश्रा ने की, जबकि संचालन संस्थाध्यक्ष उमेश चन्द्र गुप्ता ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 4 दिसंबर को वंदे मातरम गीत प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। बैठक का शुभारम्भ संस्था के संरक्षक डॉ. विपिन वार्ष्णेय एवं साहित्य भूषण सुरेश बाबू मिश्रा द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। संस्था के महामंत्री कृष्ण कुमार गंगवार ने बैठक का एजेंडा प्रस्तुत किया। संस्था की संरक्षिका रजनी गुप्ता एवं अध्यक्ष उमेश चन्द्र गुप्ता ने नवीन सदस्यों गंगा राम पाल, वेदप्रकाश गंगवार तथा राजेंद्र कुमार को मनोनयन पत्र प्रदान कर सदस्यता ग्रहण कराई। संस्थाध्यक्ष उमेश चन्द्र गुप्ता ने संस्था के उद्देश्यों एवं आगामी कार्यक्रमों पर प्रकाश डालते हुए सभी से सहयोग का अनुरोध किया। संरक्षक सुरेश बाबू मिश्रा ने बताया कि इस समय पूरे देश में वंदे मातरम गीत की 150वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है। छात्रों को देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत करने हेतु विभिन्न विद्यालयों में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, जिससे वे राष्ट्रभावना को घर-घर तक पहुंचा सकें।
कार्यक्रम में डॉ. विपिन वार्ष्णेय, प्रमोद कुमार मिश्रा, धर्मेन्द्र सिंह सोलंकी, संजीव शंखधार, राजेंद्र कुमार, सर्वेश गंगवार, गंगा राम पाल, वेदप्रकाश गंगवार, के.पी. गंगवार, रजनी गुप्ता, मीडिया प्रभारी कुलदीप वर्मा एडवोकेट, अरुण कुमार गुप्ता सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।
