जनहित के मुद्दों पर कम्युनिस्ट पार्टी ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

WhatsApp Image 2025-11-18 at 4.25.00 PM

बरेली। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के पदाधिकारियों ने महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री को दिया और जन समस्याओं की शीघ्र निदान कराने की मांग की इन मांगों में मनरेगा में मजदूरों की संख्या कम किए जाने के सरकार के फैसले पर रोष प्रकट किया गया ऊंचाहार रायबरेली में हरिओम बाल्मीकि की मॉबलिंचिंग कर की गई हत्या का विरोध दर्ज कर न्याय की मांग की गई, फास्ट ट्रैक कोर्ट की स्थापना पर त्वरित न्याय की मांग की गई। प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर अंकुश लगाने की मांग ज्ञापन में की गई है साथ ही किसानों की फसलों के लिए एम एस पी की गारंटी की मांग भी ज्ञापन में शामिल है इस तरह की 21 सूत्री मांगों का ज्ञापन दिया गया है। राज्य सचिव एड राजेश तिवारी जिला मंत्री सतीश सिंह तथा वीरपाल,मोइन उद्दीन श्याम पटेल,राकेश बाजपेई संजीव कुमार राजकरण आदि ज्ञापन देने में शामिल रहे।