थाना सिरौली पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ एक अभियुक्त को दबोचा
बरेली। थाना सिरौली पुलिस ने रविवार को गश्त एवं चेकिंग के दौरान एक युवक को अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। उपनिरीक्षक पूजा गोस्वामी, उपनिरीक्षक रामकुमार लहरी तथा कांस्टेबल मूलचन्द क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग हेतु गश्त कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर लीलौर झील से नवाबपुरा जाने वाले रास्ते पर एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया, जो पुलिस को देखकर छिपने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम ने आवश्यक बल प्रयोग कर उसे मौके पर ही पकड़ लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम डब्लू पुत्र नत्थूलाल, निवासी ग्राम शिवपुरी, थाना सिरौली बताया। तलाशी लेने पर उसकी पैंट की जेब से एक देशी तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार अभियुक्त मजदूरी करता है और लोगों को डरा-धमकाकर रौब जमाने के इरादे से तमंचा रखने की बात स्वीकार की। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उनि पूजा गोस्वामी , उनि रामकुमार लहरी, कांस्टेबल मूलचन्द मौजूद थे।
