बरेली। अपराध एवं वांछित अभियुक्तों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना आंवला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने शुक्रवार 15 नवम्बर की रात दबिश देकर विभिन्न मामलों में वांछित 10 वारंटियों को उनके घरों से गिरफ्तार किया। सभी अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। गिरफ्तार किए गए वारंटियों में श्याम सिंह पुत्र रामभरोसे, निवासी ग्राम पनवड़िया, राजाराम पुत्र नैनसुख, निवासी ग्राम खरगपुर,उपेन्द्र पुत्र कुंवरपाल, निवासी ग्राम मुसराह, रामगोपाल पुत्र श्यामलाल, निवासी ग्राम पनवड़िया , सूरजपाल पुत्र अन्तराम, निवासी ग्राम आसपुर , भगवान दास पुत्र नरायन, निवासी ग्राम मुतलकपुर , राजेश पुत्र किशनलाल, निवासी ग्राम मुतलकपुर, कुंवरपाल पुत्र नत्थूलाल, निवासी ग्राम पैगा ,अवरार पुत्र छोटे, निवासी मोहल्ला सराय, कस्बा आंवला , तिलक सिंह पुत्र नेमचन्द्र, निवासी ग्राम कनगांव । गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेश बाबू मिश्रा के नेतृत्व में उनि राजकुमार, उनि राजेश रावत, उनि कैलाश चन्द्र, उनि. नितिन शर्मा, उनि अश्वनी शर्मा सहित कुल 15 पुलिसकर्मियों की टीम ने यह कार्रवाई की। आंवला पुलिस की इस संयुक्त कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाने तथा अपराध नियंत्रण अभियान को महत्वपूर्ण सफलता मिली है।