शाहजहांपुर।।स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज के कंप्यूटर विज्ञान विभाग के द्वारा कंप्यूटर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का उदघाटन मुमुक्षु शिक्षा संकुल के मुख्य अधिष्ठाता स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को आशीर्वचन देते हुए कहा कि विद्यार्थियों के लिए पाठ्यक्रम के साथ-साथ रचनात्मक गतिविधियों का भी नितांत महत्व है। कॉलेज के सचिव डॉ ए के मिश्र ने विद्यार्थियों को उद्बोधन देते हुए कहा कि कंप्यूटर विज्ञान एक अनुप्रयोग केंद्रित विषय है। हम ज्ञान का जितना अधिक उपयोग व्यावहारिक जीवन में करेंगे, उतना ही अधिक सफल होंगे। विद्यार्थियों ने विभिन्न अवधारणाओं पर आधारित अनेक मॉडल प्रस्तुत किए। इस अवसर पर वर्ष 2010 बैच के विभाग के पूर्व छात्र रहे इंजीनियर प्रवीण कंचन निर्णायक के रूप में उपस्थित रहे। विज्ञान मॉडलों में प्रथम स्थान फायर फाइटिंग रोबोट को, द्वितीय स्थान सिंपल नोट्स ऑन एआई को एवं तृतीय स्थान संयुक्त रूप से ऑर्डिनो कार एवं कैंपस नेक्सस को प्राप्त हुआ। दूसरे दिन समापन समारोह में कॉलेज के प्राचार्य प्रो आर के आजाद ने विद्यार्थियों को पुरस्कृत करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। प्रदर्शनी का अवलोकन राजकीय बालगृह के बच्चों ने भी प्रदर्शनी एवं कम्प्यूटर लैब का अवलोकन किया। विभागाध्यक्ष डॉ संदीप अवस्थी के निर्देशन में हुए कार्यक्रम का संयोजन विभाग की प्राध्यापिका डॉ अनामिका शुक्ला ने किया। प्रदर्शनी में डॉ आलोक कुमार सिंह, डॉ शिशिर शुक्ला, डॉ आदर्श पांडेय, प्रो देवेंद्र सिंह, डॉ अंकित अवस्थी, डॉ विकास खुराना, प्रो मधुकर श्याम शुक्ला, प्रो आदित्य कुमार सिंह, प्रो अजीत सिंह चारग, डॉ प्रांजल शाही, डॉ उमेश सिंह विसेन, डॉ रजत कुमार सिंह, डॉ सुमित त्रिवेदी, डॉ राजेश सक्सेना, विपुल दीक्षित सहित कालेज के तमाम शिक्षक मौजूद रहे।