उझानी। नगर के महोल्ला श्रीनारायण गंज निवासी अर्पण अग्रवाल ने आज पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि नगर के कछला रोड स्थित जय जय राम सत्यभान सर्राफ के नाम से प्रतिष्ठान है आज दोपहर 11 बजे के करीब मेरे प्रतिष्ठान पर एक अज्ञात महिला व युवक आए और उन्होंने मुझसे सोने के टॉप्स व सुई -धागा दिखाने को कहा जब मैं उन्हें टॉप्स दिखा रहा था तो उक्त अज्ञात लेडी ने एक जोड़ी सोने के टॉप्स खरीद कर एक जोड़ी अपनी उंगली में चढ़ाकर चुपके से पास बैठे युवक को पकड़ा दिए तथा इसी प्रकार से सुई धागा देखने के बहाने एक जोड़ी सुई -धागा भी पार कर लिया तथा परचेज किए गए सोने के टॉप्स का 19500 ₹ पेमेंट करने के बाद दुकान से चले गए उनके जाने के बाद जब मैंने अपने जेवरात चैक किए तो मैने एक जोड़ी सोने के टॉप्स व एक जोड़ी सुई -धागा कम पाया । सीसीटीवी में देखने से ज्ञात हुआ कि उक्त अज्ञात महिला व पुरूष ने सोने के टॉप्स व सुई धागा चोरी किया है जिनकी आज की डेट में एक लाख रुपये कीमत है । कोतबाली पुलिस ने पीड़ित व्यापारी की तहरीर पर जाँच कर रही है !