बदायूं। भूदान आंदोलन के नायक आचार्य विनोबा भावे का निर्वाण दिवस सर्वोदय सेवा मंडल के तत्वावधान में श्रद्धा पूर्वक मनाया । भगवान सिंह ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए अपने विचार व्यक्त किये.. इसके साथ ही प्रमोद कुमार सिंह रामबहादुर पांडे, सुभाष सिंह, धर्मवीर डब्लू, नन्द किशोर पाठक, रामवीर सिंह शोभा राम एवं जय जनार्दन गुप्ता ने भी अपने विचारों के माध्यम से आचार्य जी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की… मातृशक्ति में बहिन सविता मालपानी, प्रतिभा बहिन जी, सीमा दीदी, शोभा रानी बहिन जी ने भी आचार्य विनोबा भावे जी को याद करते हुए अपने विचार व्यक्त किए।रामवीर सिंह सेवा निवृत्ति SDM कुसुम सक्सेना उर्फ बबली और गोपाल पांडे राम अवतार मिश्रा , आर के रस्तोगी, भी शामिल थे