बरेली। संजय नगर स्थित एल.बी.एस. कॉन्वेंट स्कूल में शुक्रवार को दो दिवसीय वार्षिक उत्सव का रंगारंग आगाज़ हुआ। कार्यक्रम के प्रथम दिन एनसी, एलकेजी और यूकेजी कक्षाओं के नन्हे-मुन्नों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से सभी का दिल जीत लिया। बच्चों ने विभिन्न प्रदेशों की संस्कृति को दर्शाते हुए नृत्य व सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। उत्सव में बच्चों की माताओं ने भी बढ़-चढ़कर सहभागिता दर्ज कराई। उन्होंने नृत्य, गायन और खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर कार्यक्रम को विशेष बना दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री तथा विशिष्ट अतिथि, बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के पिता जगदीश पाटनी रहे। डायरेक्टर रामकृष्ण शुक्ला ने अतिथियों का स्वागत माला, पटका पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर किया। सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने बच्चों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि नन्हे बच्चों ने विभिन्न प्रदेशों की कला को एक मंच पर शानदार ढंग से प्रस्तुत किया है। उन्होंने कहा कि बच्चे मेहनत और लगन से पढ़ाई करें और अपने माता-पिता का नाम रोशन करें, क्योंकि माता-पिता ही बच्चे के प्रथम गुरु होते हैं। विशिष्ट अतिथि समाजसेवी जगदीश पाटनी ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि उनकी बेटी दिशा पाटनी ने कड़ी मेहनत और लगन से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई है। बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल, नृत्य और नाट्य जैसी गतिविधियों में भी रुचि लेनी चाहिए। मेहनत कभी व्यर्थ नहीं जाती। डायरेक्टर रामकृष्ण शुक्ला ने सभी अभिभावकों का धन्यवाद देते हुए कहा कि स्कूल बच्चों को उनकी रुचि के अनुसार आगे बढ़ने के लिए सदैव प्रेरित करता रहेगा। कार्यक्रम का संचालन मानवी अजमानी ने किया। आयोजन में आकाश शुक्ला, शिवांश, साधना, व्यापारी नेता दीपक द्विवेदी, अनुप्रदा, दीपांशु, खुशी, संगीता, वैष्णवी, नेहा, मेघा, चित्रा, प्रज्ञा, सोनिया, ममता, खुशबू सहित अन्य का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।