बरेली। थाना बारादरी पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए दो शातिर तस्करों को 20.80 किलोग्राम डोडा छिलका व एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है। मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत यह सफलता मिली है। जानकारी के अनुसार 15 नवंबर की देर रात प्रभारी निरीक्षक धनंजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में उप निरीक्षक कुशलपाल सिंह, उनि जावेद अख्तर सहित टीम बीसलपुर चौराहे के पास गश्त पर थी। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि दिव्यानी लोन कार्यालय के पास दो युवक संदिग्ध मादक पदार्थ लेकर सप्लाई के लिए जा रहे हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को मौके से दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान वीरपाल पुत्र तिलकराम (34) निवासी तुमड़िया, थाना फरीदपुर और वीरेन्द्र सिंह पुत्र रामपाल सिंह (21) निवासी गोविन्दपुर, थाना फरीदपुर के रूप में हुई है। तलाशी में इनके पास से 20.80 किलो डोडा छिलका बरामद हुआ जिसकी कीमत करीब 5 लाख रुपये बताई जा रही है। तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल UP25DS3816 भी सीज की गई। पूछताछ में खुलासा आरोपियों ने बताया कि वे कम पढ़े-लिखे हैं और खेती-किसानी का काम करते हैं। ज्यादा पैसे कमाने के लालच में पहली बार इस काम में जुड़े थे। बरामद माल वीरपाल का है, जिसे उसने बदायूं के बजीरगंज क्षेत्र के कुछ किसानों से खरीदा। दोनों आरोपी बरखेडा-पीलीभीत क्षेत्र में एक ढाबे पर यह मादक पदार्थ सप्लाई करने जा रहे थे। खरीदार की जानकारी जुटाने के लिए पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें अदालत के समक्ष पेश किया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक धनंजय कुमार पाण्डेय, उनि कुशलपाल सिंह, उनि जावेद अख्तर, हेका विनीत कुमार सिंह, हेका लोकेन्द्र सिंह, कांस्टेबल जयविन्द कश्यप , आदित्य कुमार थे।