बदायूं।आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय की छात्रा अभिलाषा यादव को गुरुवार को एमजेपी रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय बरेली में संपन्न हुए दीक्षांत समारोह में महामहिम राज्यपाल के द्वारा एमए राजनीति विज्ञान के टॉपर का स्वर्णपदक प्राप्त करने पर महाविद्यालय हर्ष व्याप्त है। स्वर्ण पदक प्राप्त कर वापस आने पर राजनीति विज्ञान विभाग, राजकीय महाविद्यालय बदायूं द्वारा अभिलाषा यादव के सम्मान में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार, राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार जायसवाल, डॉ. दिलीप कुमार वर्मा, डॉ गौरव कुमार सिंह, डॉ बबीता यादव, डॉ. संजय कुमार, डॉ. संजीव राठौर, डॉ सारिका शर्मा, डॉ. हुकुम सिंह आदि शिक्षकों सहित छात्र छात्राओं ने अभिलाषा को सम्मानित करते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि आजमगढ़ जनपद की मूल निवासी अभिलाषा के पिता नगरपालिका इण्टर कालेज ककराला में खेल शिक्षक हैं। उन्हीं की प्रेरणा से मार्शल आर्ट और योग विद्या में निपुणता हासिल करने वाली अभिलाषा परिपक्व वक्ता के रूप में भी जानी जाती हैं। सत्र 2024- 25 में राजनीति विज्ञान के छात्र छात्राओं ने सर्वाधिक मत प्रदान कर राजनीति विज्ञान परिषद का अध्यक्ष भी चुना था। डॉ दिलीप वर्मा ने अभिलाषा यादव की सफलता को उसकी मेहनत और लगन का परिणाम बताया और कहा कि इस उपलब्धि से समस्त छात्र छात्राओं को प्रेरणा लेनी चाहिए।