बैठक में अनुपस्थित रहे कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर व अधिशासी अभियंता को कारण बताओं नोटिस जारी

hhhgh
previous arrow
next arrow

बदायूँ। मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने जनपद के विकास कार्यों, 50 लाख रुपए से अधिक व कम के निर्माण कार्यों आदि के संबंध में आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को निर्माण कार्यों को गुणवत्तापरक व समयबद्ध ढंग से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। वहीं उन्होंने बैठक में बिना बताए अनुपस्थित रहने पर कार्यदायी संस्था सीएनडीएस के प्रोजेक्ट मैनेजर व उत्तर प्रदेश जल निगम नगरीय के अधिशासी अभियंता को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए साथ ही उसकी प्रतिलिपि उनके मैनेजिंग डायरेक्टर को भेजने के लिए भी कहा। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में आहूत बैठक में सीएम डैशबोर्ड पर विकास कार्यों की जिला अनुश्रवण पुस्तिका में अक्टूबर 2025 तक की प्रगति की समीक्षा करते हुए बताया गया कि अक्टूबर 2025 में जनपद को विकास कार्यों में प्रदेश स्तर पर 14वीं व राजस्व कार्यों में 12वीं तथा विकास व राजस्व को मिलकर कंपोजिट में आठवीं रैंक प्राप्त हुई है, जोकि मंडल स्तर पर क्रमशः 2, 3 व 3 रैंक है। जनपद को 59 कार्यक्रमों में ‘ए’ श्रेणी, 07 कार्यक्रमों में ‘बी’ श्रेणी, 04 कार्यक्रमों में ‘सी’ श्रेणी तथा 03 कार्यक्रमों में ‘डी’ श्रेणी, प्राप्त हुई है। सीडीओ ने अधिकारियों को अपने-अपने विभाग के निर्माण व अन्य कार्यों का नियमित रूप से निरीक्षण व अनुश्रवण करने के निर्देश भी दिए। 50 लाख रुपए से अधिक व कम रुपए के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि धनराशि के अभाव में कोई भी निर्माण कार्य अधूरा नहीं रहेगा। इसके लिए संबंधित विभागीय अधिकारी शासन से पत्राचार का धनराशि का आवंटन करवाएं तथा निर्माण कार्यों को गुणवत्तापरक व समयबद्ध रूप से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने अपूर्ण कार्यों को समय से पूर्ण करने के निर्देश भी संबंधित विभागीय अधिकारियों व कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को दिए। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने पाया कि जनपद में संस्कृति विभाग के दो कार्य अनारम्भ हैं। उन्होंने संबंधित विभागीय व कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को शासन से समन्वय कर निर्माण कार्य को प्रारंभ कराने के लिए कहा। वहीं उन्होंने उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ लिमिटेड प्रखंड बरेली द्वारा स्वास्थ्य विभाग के दो अपूर्ण कार्यों को पूर्ण की सूचना देने पर अपनी कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि जो कार्य अपूर्ण है उसकी पूर्ण की सूचना किसी भी दशा में ना दी जाए अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि हैण्डओवर प्रक्रिया के लिए जनपद में सीडीओ की अध्यक्षता में समिति गठित की गई है। सीडीओ ने बताया कि आगामी 25 नवंबर 2025 को जनपद में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया की नए दिशा निर्देशों के तहत अब एक लाख रुपए प्रति जोड़ा व्यय किया जाएगा जिसमें से 60 हजार रुपए कन्या के बैंक खाते में दिए जाएंगे, 25 हजार रुपए का कन्या व वर के लिए सामान दिया जाएगा तथा 15 हजार रुपए आयोजन पर व्यय होंगे। उन्होंने अधिकारियों से आयोजन के दौरान जोड़ों की बायोमैट्रिक अटेंडेंस कराने तथा ऑनलाइन प्राप्त आवेदनों को ठीक प्रकार से जांच कराने के निर्देश भी दिए ताकि भविष्य में कोई विषम स्थिति उत्पन्न ना हो। जनपद को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत 784 का लक्ष्य मिला है जिसके सापेक्ष 1409 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

ReferralCodeLLVR11
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2024-06-13at1242061
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2025-06-11at40003PM
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2024-10-20at41111PM1
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2023-04-17at53854PM4
previous arrow
next arrow

You may have missed

Home
Live TV
VIDEO NEWS
error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights