गाजियाबाद। बार एसोसिएशन गाजियाबाद के वार्षिक चुनाव 2025-26 की चुनाव प्रक्रिया चल रही है। जिसमें आज कनिष्ठ कार्यकारिणी पद पर मानवेंद्र सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुए। कनिष्ठ कार्यकारिणी में मानवेंद्र सिंह सहित 6 अन्य सदस्य चुने गये हैं, वहीं वरिष्ठ कार्यकारिणी में भी 6 सदस्य निर्विरोध चुने गये है। अब बाकी अन्य सभी पदों पर प्रत्याशियों का भविष्य 14 नवंबर को मतदान के बाद तय ही होगा। इस अवसर पर मानवेंद्र सिंह एडवोकेट ने एल्डर कमेटी, बार एसोसिएशन गाजियाबाद व सभी सम्मानित अधिवक्ताओं व अपने शुभचिंतकों का तहेदिल से आभार व्यक्त किया। यहां आपको बता दें कि मानवेंद्र सिंह एडवोकेट चैंबर नंबर 286 पर प्रैक्टिस करते हैं और उन्होंने अपने बेहद मिलनसार व्यवहार के दम पर गाजियाबाद कचहरी में बहुत ही कम समय में अपनी एक विशिष्ट पहचान बनाने का काम किया है। बार एसोसिएशन चुनाव में मानवेंद्र सिंह एडवोकेट को निर्विरोध निर्वाचित होने पर वरिष्ठ अधिवक्ता गिरीश वर्मा, विजय रस्तोगी, राहुल त्यागी, दीपक कुमार त्यागी, राहुल शर्मा, राजकुमार शर्मा, धर्मेन्द्र चौधरी, शेषनाथ शुक्ला, प्रदीप कुमार आदि ने उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।