बरेली। साईं मंदिर कुरेशिया फाटक के बाहर दर्शन को आई एक महिला की साइकिल अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। पूरी वारदात पास के बरात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़िता ने प्रेमनगर थाने में तहरीर देकर आरोपी की गिरफ्तारी और साइकिल बरामदगी की मांग की है।जानकारी के अनुसार, रामनगर कॉलोनी, रोड नंबर एक निवासी शिवि शर्मा पत्नी नरेंद्र नाथ शर्मा ने बताया कि गुरुवार 13 नवंबर 2025 को उनका भाई शिवम शर्मा उनकी पुत्री की लाल और काले रंग की एवन कंपनी की साइकिल लेकर साईं मंदिर दर्शन के लिए गया था। इसी दौरान लगभग 10:45 बजे एक लाल रंग की चेकदार कमीज पहने युवक मौके से साइकिल चोरी कर ले गया। घटना की पूरी फुटेज पड़ोस के बरात घर में लगे कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। पीड़िता ने बताया कि उन्होंने फुटेज थाने में उपलब्ध करा दी है। पुलिस अब सीसीटीवी के आधार पर आरोपी की तलाश में जुट गई है।