बरेली । प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटीनाथ मन्दिर में कारगिल युद्ध में अपना हाथ तथा दोनो पैरों को बलिदान देने वाले महावीर तथा राष्ट्र भक्त सेनानी नायक दीप चन्द्र ने बाबा त्रिवटीनाथ शिवालय में बाबा का पूजन अर्चन किया। मीडिया प्रभारी संजीव औतार अग्रवाल ने नायक दीप चन्द्र जी का बाबा की प्रसादी माल्यार्पण तथा चन्दन तिलक लगा कर स्वागत एवं अभिनन्दन किया तथा बाबा त्रिवटीनाथ मन्दिर के ऐतिहासिक एवं पौराणिकता के साथ नवनिर्माणाधीन श्री दुर्गा मन्दिर के बारे में अवलोकन कराया। राष्ट्र भक्त नायक दीप चन्द्र ने मन्दिर सेवा समिति की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुये कहा कि हर भारत वासी को साहस तथा वीरता की शिक्षा हमारी पुरातन सनातन संस्कृति से लेना चाहिए जोकि वीर महापुरूषों तथा महिलाओं के अदम्य देश पर बलिदान होने वाली इच्छाशक्ति से ओत प्रोत है। बाबा त्रिवटीनाथ मन्दिर में उपस्थित भक्तगणों को नायक दीप चन्द्र की जीवन में इतनी कठनाईयों के बाद भी राष्ट्र के प्रति समर्पण और अपने पथ पर आगे बढ़ते रहने की भावना को देख कर अति प्रसन्नता हुई । इस अवसर पर मन्दिर सेवा समिति के मीडिया प्रभारी संजीव औतार अग्रवाल, विनय कृष्ण अग्रवाल, विशाल सक्सेना, आनन्द कुमार आदि उपस्थित रहे।