बदायूं। शहर के बी आई एम टी कॉलेज की छात्रा वंशिका मनचंदा ने बी.बी.ए.(बैचलर ऑफ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन) पाठ्यक्रम में यूनिवर्सिटी टॉप की है।। एमजेपी रोहिलखंड यूनिवर्सिटी के 23वे दीक्षांत समारोह बरेली में आज अटल सभागार में हुआ। दीक्षांत समारोह की मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने छात्रा वंशिका मनचंदा को स्वर्ण पदक तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । वंशिका मनचंदा शहर के कृष्णा पार्क निवासी एवं सोनू मेडिकल स्टोर के ऑनर क्षितिज मनचंदा की पुत्री हैं उनकी माता हाउस वाइफ शालिनी मनचंदा है ।वंशिका की इस सफलता पर पूरे मनचन्दा परिवार में खुशी का माहौल है । इस अवसर पर बी आई एम टी कॉलेज में भी हर्ष उल्लास का माहौल रहा । कॉलेज निदेशक अक्षज रस्तोगी,विकास आहूजा व आशीष सिंघल ने वंशिका की इस उपलब्धि पर उन्हें बहुत बधाई दी। निदेशक अक्षज रस्तोगी ने कहा कि वंशिका की यह सफलता बी आई एम टी कॉलेज की गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा और वातावरण को दर्शाता है । निदेशक आशीष सिंघल ने कहा वंशिका की इस उपलब्धि ने हमारे संस्थान को गौरवान्वित किया है। निदेशक विकास आहूजा ने वंशिका को बधाई देते हुए कहा कि ये स्वर्ण पदक वंशिका की कड़ी मेहनत का परिणाम है । कॉलेज डीन अरविंद कुमार गुप्ता ने भी वंशिका को बधाई देते हुए कहा कि वंशिका प्रारंभ से ही मेधावी छात्रा रही है , संकाय शिक्षकों के सही मार्गदर्शन व वंशिका के कठिन परिश्रम ने इस स्वर्ण पदक प्राप्ति के मार्ग को प्रशस्त किया । इस अवसर पर कॉलेज चीफ प्रॉक्टर सौरभ सक्सेना व समस्त कॉलेज स्टाफ ने वंशिका को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई व शुभकामनाएं दीं ।