बदायूं। प्रभारी निरीक्षक थाना सिविल लाइंस नीरज कुमार द्वारा मय पुलिस बल तथा ए0ए0स चैक टीम के द्वारा अपने क्षेत्रान्तर्गत अपराध नियन्त्रण, कानून/शान्ति व्यवस्था तथा जनमानस में सुरक्षा की भावना जागृत करने हेतु एक सघन चेकिंग अभियान चलाया गया । यह अभियान अप्रिय घटना को रोकने और क्षेत्र में शांति बनाए रखने तथा महत्वपूर्ण आयोजनों के मद्देनजर चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें संवेदनशील स्थानों पर चेकिंग की गयी जैसे क्षेत्र के सभी प्रमुख बाज़ारों, भीड़-भाड़ वाले चौराहों, सार्वजनिक परिवहन स्थलों, बस / ऑटो स्टैंड और धार्मिक स्थलों के आसपास विशेष चेकिंग की गई तथा अभियान के दौरान थाना क्षेत्र मे पड़ने वाले होटल और गेस्ट हाउस की अचानक तलाशी ली गई और उनके रजिस्टरों की जाँच की गई ताकि बाहरी या संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान की जा सके इसी दौरान प्रमुख प्रवेश और निकास मार्गों पर संदिग्ध वाहनों और मोटरसाइकिलों की गहनता से जाँच की गई इस जांच के दौरान यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों पर भी कार्रवाई की गई । अभियान के दौरान पुलिस तथा सुरक्षा बल की टीम के द्वारा पैदल और मोटर साइकिल पर गहन गश्त की गई ताकि असामाजिक तत्वों को रोका जा सके और नागरिकों में सुरक्षा का विश्वास बढ़ाया जा सके चैकिंग के दौरान नागरिकों और स्थानीय व्यापारियों ने पूर्ण सहयोग दिया जिसके लिए पुलिस / सुरक्षा बल ने उनका आभार व्यक्त किया । थाना सिविल लाइंस जनपद बदायूं पुलिस क्षेत्र में सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है और भविष्य में भी इस तरह के नियमित चेकिंग अभियान जारी रहेगा ।