बदायूं। होपयूनिटी हेल्पिंग वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वावधान में ग्राम पड़ौआ जगत ब्लॉक के पंचायत भवन, में जन जागरूकता चौपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संस्था की निदेशक डॉ. कृष्णा सिंह ने महिलाओं को स्वावलंबन और शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि शिक्षित महिला ही सशक्त समाज की नींव है। संगठन की जिला संयोजक कुसुमलता ने महिलाओं को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी और उन्हें योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में रिंकी ने उपस्थित महिलाओं को चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के बारे में जागरूक किया। महिला कल्याण विभाग से आए मौ. फैज़ (लेखाकार) ने मुख्यमंत्री सुमंगला योजना की जानकारी दी। वहीं वन स्टॉप सेंटर (OSC) से आकांक्षा (स्टाफ नर्स) और गीता पांडे (केस वर्कर) ने महिलाओं को बताया कि किसी भी प्रकार की उत्पीड़न या हिंसा की स्थिति में OSC से निःशुल्क परामर्श, कानूनी व चिकित्सीय सहायता प्राप्त की जा सकती है। ग्रामीण महिलाओं ने चौपाल में उत्साहपूर्वक भाग लिया और संस्था के इस पहल की सराहना की ।