उझानी।अड़ौली फाटक पर जाम से निजात के लिए अंडरपास बनाने की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने उझानी रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन किया और स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन दिया। प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजीत यादव ने कहा कि उझानी रेलवे स्टेशन के नजदीक अड़ौली रेलवे क्रासिंग पर ट्रेनों के आवागमन के दौरान फाटक बंद हो जाने से दिन में कई बार भारी जाम लग जाता है। बुर्रा ,अहिरवारा , अड़ौली , फतेहपुर ,खिरिया बाकरपुर , अखटामई , मल्लामई , रनऊ , नसरुल्लापुर समेत 50 से अधिक ग्रामों के हजारों लोगों को रोज अड़ौली फाटक पर उझानी जाने आने के लिए जाम का सामना करना पड़ता है। लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। स्कूल जाने वाले बच्चों को घंटों बर्बाद करने पड़ते हैं। अड़ौली फाटक पर तत्काल अंडरपास बनाये जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि यदि एक माह में अंडर पास नहीं बना तो कांग्रेस आंदोलन करेगी। प्रदर्शन के बाद कांग्रसियों ने उझानी रेलवे स्टेशन अधीक्षक को ज्ञान सौंपा जिसने तत्काल अड़ौली फाटक पर अंडरपास बनाने को उच्चाधिकारियों को पत्र लिखने और आवश्यक कार्यवाही की मांग की गई। प्रदर्शन और ज्ञापन के दौरान उझानी कांग्रेस नगर अध्यक्ष बबलू सैफी , कांग्रेस जिला सचिव पुत्तन यादव , प्रदीप यादव , कादरचौक ब्लाक अध्यक्ष सत्यवीर यादव ,आरिफ अंसारी , हरवीर यादव ,ओमेंद्र चौधरी , आशीष , नीरज शर्मा , डा0खलील , आदेश , सब्लू अल्वी ,अमन अख्तर समेत दर्जनों कांग्रसी मौजूद रहे।