बरेली। लक्ष्य इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट फार्मेसी एवं नर्सिंग कॉलेज, पुवाया रोड शाहजहांपुर में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत प्रोफेशनल मीट सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बरेली कैंट विधायक एवं प्रदेश सह-कोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम में पहुंचे एमएलसी सुधीर गुप्ता, जिला अध्यक्ष के.सी. मिश्रा एवं विनायक अग्रवाल ने पुष्पगुच्छ व दुशाला भेंट कर मुख्य अतिथि का स्वागत व सम्मान किया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि संजीव अग्रवाल ने कहा कि “हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी” के मंत्र को आत्मसात कर देश को सशक्त एवं विकसित बनाने में प्रत्येक नागरिक को अपनी विशेष भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों एवं छात्र-छात्राओं से आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को मूर्त रूप देने हेतु सक्रिय योगदान की अपील की। इस अवसर पर शाहजहांपुर जिला अध्यक्ष के.सी. मिश्रा, पीलीभीत-शाहजहांपुर के एमएलसी सुधीर गुप्ता, उद्यमी विनायक अग्रवाल, अमरीश कठेरिया सहित जिले के विभिन्न पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं प्रोफेशनल कोर्स कर रहे छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।