बरेली। थाना शेरगढ़ क्षेत्र में नाबालिग से दुराचार के मामले में नामित आरोपी सूरज पुत्र गंगाधर निवासी मोहल्ला डूंगरपुर, वार्ड नंबर-10, कस्बा व थाना शेरगढ़ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार 9 नवंबर को पीड़िता की मां द्वारा आरोप लगाया गया था कि उसकी नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म किया गया। इस संबंध में थाना शेरगढ़ पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पीड़िता के बयान दर्ज कराए तथा मेडिकल परीक्षण की कार्यवाही कराई। जांच के दौरान पाया गया कि घटना में सूरज पुत्र गंगाधर का नाम सामने आया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश तेज की। थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए 10 नवंबर को आरोपी सूरज को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। पुलिस टीम में निरीक्षक अपराध सत्य सिंह , हेका जगवीर सिंह , पुलिस मामले की आगे की विवेचना कर रही है।