बरेली। नाथ नगरी के राजा सेवा समिति के तत्वावधान में कुटुंब वैवाहिक संगम में आज पांचवें विवाह के आयोजन के अवसर पर कन्या प्राची को पदाधिकारियों और अन्य लोगों ने आशीर्वाद के साथ अनेक घरेलू उपहार भेंटकर मंगलमय जीवन की कामना की। कुटुंब वैवाहिक संगम का पांचवां कार्यक्रम अध्यक्ष इंद्रदेव त्रिवेदी के आवास बिहारी पुर खत्रियान पर आयोजित किया गया। इस अवसर पर नाथ नगरी के राजा सेवा समिति के अध्यक्ष विकास मेहरोत्रा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कुटुंब वैवाहिक संगम का ये पांचवां कार्यक्रम है। कुटुंब वैवाहिक संगम में लगभग तीन सौ लड़कों और सत्तर लड़कियों का परिचय सम्मेलन गणेश उत्सव में आयोजित किया गया था। उसी में से ये पांचवां वैवाहिक कार्यक्रम आज आयोजित किया गया है। इसमें सौ. प्राची और चि. गगनदीप सिंह के आशीर्वाद समारोह में दोनों को विवाह की शुभकामनाएं दी गईं और उनके मंगलमय जीवन की कामना की गई। हमारी हर संस्था बिना दहेज और कम से कम खर्च पर विवाह का आयोजन करना आदर्श रूप में अपनाया है। श्रीमती अलका त्रिवेदी और श्रीमती किरन कथूरिया ने भी नवयुगल को वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दीं। आज के आयोजन में इंद्रदेव त्रिवेदी, विकास मेहरोत्रा, मुनीश पांडे, विवेक कक्कड़, संतोष कपूर, सुनील रस्तोगी , अवनीश शर्मा, जितेंद्र कुमार मिश्रा, पंकज कक्कड़, किरन कथूरिया, अलका त्रिवेदी, सुशील रस्तोगी, हरीश कपूर, मुस्कान मेहरोत्रा, कंचन रस्तोगी, पूजा मिश्रा, दीपक शर्मा, रंजना कक्कड़, प्रवेश कुमारी रस्तोगी, पुनीत मेहरोत्रा, ममता रस्तोगी, सारिका सक्सेना, शिवा कक्कड़, देव सक्सेना, वंश कक्कड़, मीनू रस्तोगी और कलावती की उल्लेखनीय उपलब्धि रही।