वजीरगंज। भाकियू चढूनी ने विकास खण्ड वजीरगंज में मासिक पंचायत कर बीडीओ के नाम पाँच सूत्रीय ज्ञापन एडीओ पंचायत को सौंपा। वजीरगंज विकास खण्ड में भाकियू चढूनी ने मासिक पंचायत आयोजित की जिसमें किसानों एवं जनहित की समस्याओं को प्रमुखता के साथ उठाया। बिसौली तहसील अध्यक्ष रजनेश उपाध्याय ने संबोधित करते हुए कहा ग्राम बहटरा में आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा पोषाहार वितरण में धांधली की जा रही है। वितरण कई माह में एक बार किया जाता है। कई बार सीडीपीओ से शिकायत करने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हुई। जल्द समाधान न हुआ तो धरना लगाया जाएगा। जिला उपाध्यक्ष भूपेंद्र पाठक ने पंचायत को संबोधित करते हुए कहा क्षेत्र में आवारा गौवंश से प्रशासन निजात दिलाने में नाकाम साबित हुआ है। किसानों की खड़ी फसलों को लगातार नुकसान हो रहा है। जिलाध्यक्ष सतीश साहू ने किसानों की माँग को प्रमुखता के साथ उठाते हुए कहा पूरे जनपद में किसानों को डीएपी की सख़्त ज़रूरत है। सेंटरों पर डीएपी की किल्लत है। पूरे दिन किसान लाइन में लगने के बाद मायूस होकर घर वापस जा रहा है। प्राइवेट दुकानदार कालाबाज़ारी कर रहे हैं। कालाबाज़ारी पर लगाम लगनी चाहिए। सेंटरों पर आवश्यतानुसार डीएपी उपलब्ध होनी चाहिय। इस मौके पर शिवम पाठक, रामसिंह, बीईशू दास, बाबू हुसैन, रहीस अहमद मलिक, सर्वेश कुमार, अनुज मिश्रा, अजय सैनी, नूरुद्दीन, आदि लोग उपस्थित रहे।