अखिलेश यादव बोले– वोटर लिस्ट में गड़बड़ी न हो, आधार को चुनाव में मिले मान्यता
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि आगामी चुनावों में वोटर लिस्ट की शुद्धता और पारदर्शिता पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची ऐसी होनी चाहिए जिसमें मतदाता की फोटो स्पष्ट रूप से पहचानी जा सके और फर्जीवाड़े की कोई गुंजाइश न बचे। अखिलेश यादव ने कहा कि जब बैंक अकाउंट, रजिस्ट्री और पासपोर्ट जैसे सभी सरकारी कामों में आधार कार्ड का उपयोग होता है, तो चुनाव आयोग इसे वोटर पहचान के लिए मान्यता क्यों नहीं देता। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अच्छा होगा अगर आधार को मेटल कार्ड के रूप में जारी किया जाए ताकि उसकी नकली प्रतियां न बन सकें। ओडिशा में उपचुनाव प्रचार के दौरान मीडिया से बातचीत में अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों से भाजपा की सरकार है और अगर इस दौरान घुसपैठिए देश में आए हैं तो इसकी जिम्मेदारी भी उसी की है। अखिलेश ने कहा कि भाजपा को “घुसपैठियों” से ज्यादा “घूस” की चिंता रहती है। उन्होंने बिहार में वीवीपैट की खुली पड़ी पर्चियों का जिक्र करते हुए कहा कि जब जनता ऐसी घटनाएं देखती है, तो चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठना स्वाभाविक है। उन्होंने दावा किया कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है और कहा कि उत्तर प्रदेश पहले ही पिछले लोकसभा चुनाव में अपना रुख साफ कर चुका है। नौपाड़ा विधानसभा उपचुनाव में सपा प्रत्याशी रमाकांत हाती के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी दलित, पिछड़े और आदिवासी वर्ग के अधिकारों के लिए संघर्षरत है। उन्होंने कहा कि वे ओडिशा में “पीडीए”— यानी पिछड़े, दलित और आदिवासी— के लिए नया राजनीतिक बीज बोने आए हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि उनका सामान्य वर्ग या मध्यवर्ग से कोई विरोध नहीं है, बल्कि वे सिर्फ बराबरी का हक चाहते हैं। उन्होंने कहा कि जो पहले से आगे हैं, उनसे नाराजगी नहीं, लेकिन यह जरूरी है कि जो पीछे हैं, वे भी बराबरी के स्तर पर आएं। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा के करीब आने वाले कई नेता राजनीतिक रूप से बर्बाद हो गए हैं। अपने संबोधन में उन्होंने मुलायम सिंह यादव और ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री बीजू पटनायक के बीच रहे गहरे संबंधों को याद करते हुए कहा कि आज की राजनीति में वैसा सौहार्द और आपसी सम्मान दुर्लभ है।




















































































