बरेली। रविवार दोपहर नैनीताल हाईवे पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब धौराटांडा से बरेली दवा लेने आ रही बाइक सवारों को पीछे से आ रही रोडवेज बस ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े।जानकारी के अनुसार, भोजीपुरा थाना क्षेत्र के धौराटांडा निवासी रेहान पुत्र आसिफ रविवार दोपहर करीब 12 बजे अपनी बहन हुमा (24) और भांजी रोशनी (18 ) के साथ बाइक से बरेली दवा लेने जा रहा था। जैसे ही वे इज्जतनगर थाना क्षेत्र के नगरिया कला गांव के पास नैनीताल हाईवे पर पहुंचे, तभी पीछे से तेज रफ्तार रोहिलखंड डिपो की रोडवेज बस ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।हादसे में रोशनी पुत्र निजामुद्दीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रेहान और हुमा गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और फरार चालक की तलाश की जा रही है।