भवसागर से पार पाने के लिए श्रीमद्भागवत कथा एक सुन्दर सेतु : आचार्य रमाकांत दीक्षित
बरेली। हमारा जीवन किस मार्ग से चले कि उसे लक्ष्य की प्राप्ति हो यह हमें श्रीमद्भागवत कथा बताती है, कथा का प्रत्येक प्रसंग हमें मानवता की शिक्षा प्रदान करता है। श्रीमद्भागवत महापुराण के हर एक शब्द से हमारे पापो का नाश होता है, भवसागर से पार पाने के लिए भागवत कथा एक सुन्दर सेतु है। यह विचार कृष्णा नगर कालौनी, दुर्गानगर में चल रही श्रीमद् भागवत महापुराण कथा के प्रथम दिवस शनिवार को कथा व्यास आचार्य रमाकान्त दीक्षित ने श्रोताओं को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये, अतिथि डॉ. विनोद पागरानी रहे ,रतनशर्मा एम डी, महेश पंडित रहे। इससे पूर्व सुबह 8 बजे से 1 बजे तक नव कुण्डीय सहस्त्र चंडी महायज्ञ में साधकों ने याज्ञाचार्य नीलेश मिश्रा के सानिध्य में समाज कल्याण की मंगल कामना करते हुए आहुतियां दी। इस दौरान बनारस, हरिद्वार, वृंदावन आदि स्थानों से पधारे 51 ब्राहाम्ण, डांडी स्वामी संत महात्मा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम 15 नवम्बर तक चलेगा। आचार्य रमाकांत दीक्षित ने मंगलाचरण से कथा का शुभारम्भ कर श्रोताओं को कथा का अमृतपान कराते हुए कहा कि भागवत कथा मानव को मानवता ही नहीं, बल्कि इसके साथ-साथ वैष्णवता और भगवत्ता की शिक्षा देकर इनका पात्र भी बनाती है। उन्होंने कहा केवल कथा सुनने से किसी का कल्याण नहीं हो सकता है, कथा के श्रवण के बाद चिंतन और मनन भी करना पड़ता है। कथा को जीवन में उतारने पर ही जीव का कल्याण सम्भव है। श्रीमद् भागवत महातम्य बताते हुए कहा कि जीवन को सही दिशा में ढालने पर व्यक्ति सांसारिक समस्याओं से आगे जा सकता है। कथा व्यास ने बृज वृंदावन खेला जाये ठाकुर बांके बिहारी…. सुंदर श्याम सलोनी सूरत पर जांऊ बलिहारी… जय जय कुंज बिहारी जय जय बांके बिहारी… आदि संगीतमय भजन सुनाये, पंडाल में उपस्थित श्रोतागण झूम उठे। महायज्ञ में यजमान रूपेश अग्रवाल, नेहा अग्रवाल, मीनाक्षी अग्रवाल, वृंदा अग्रवाल, आनंद कुमार अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, वंदना अग्रवाल, श्याम बिहारी गोयल, प्रभा गोयल आदि रहे। इस अवसर पर अजय राज शर्मा, मीडिया प्रभारी एड़वोकेट हर्ष कुमार अग्रवाल, दीपेश अग्रवाल, देव दीक्षित, डॉ. मनोज मिश्रा, संजय शर्मा, पंकज भारद्वाज, प्रवीन अग्रवाल, अनुराग अवस्थी, सचिन शर्मा, सुभाष अग्रवाल, छाया दीक्षित, विष्णु शुक्ला समेत काफी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।




















































































