बरेली। लखनऊ से सहारनपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस आज बरेली पहुंची, जहां ट्रेन का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान जनप्रतिनिधि में सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार, वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉक्टर अरुण कुमार सक्सेना, एम एल सी महाराज सिंह , एम एल सी बहुरन लाल मौर्य , विधायक राघवेंद्र शर्मा , जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल , महापौर डॉक्टर उमेश गौतम एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने हरि झंडी दिखाकर वंदे भारत ट्रेन को रवाना किया। बताया जा रहा है कि यह वंदे भारत एक्सप्रेस लखनऊ से चलकर सहारनपुर तक अपना संचालन करेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस ट्रेन का वर्चुअल उद्घाटन वाराणसी (बनारस) से किया था। बरेली को तीन वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिल गई है बरेली से तीन वंदे भारत ट्रेन गुजरेंगी। ट्रेन की यात्रा का आनंद लेने के लिए विशिष्ट यात्रियों को निशुल्क टिकट उपलब्ध कराए गए। स्वागत के दौरान महिलाओं ने हाथों में तिरंगा लेकर “आई लव मोदी” तथा “थैंक्स मोदी” के नारों के साथ उत्साह व्यक्त किया। इस दौरान कैंट विधायक के प्रतिनिधि प्रदीप मलिक , स्कूल की छात्राएं , रेलवे के अधिकारी कर्मचारी , जी आर पी पुलिस और आर पी एफ पुलिस मौजूद थी।