बरेली। शहर के ख़्वाजा कुतुब इलाके में गुरुवार दोपहर कूड़े को लेकर हुआ झगड़ा गोलीबारी तक पहुंच गया। बताया जा रहा है कि भाजपा नेता नीरज रस्तोगी का भाई संजीव उर्फ़ बॉबी रस्तोगी ने सर्राफा व्यापारी रजत रस्तोगी पर तमंचे से फायर कर दिया। गोली पास ही से गुजर रहे स्थानीय निवासी राजीव रस्तोगी के हाथ में लग गई, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़े। गंभीर हालत में उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दिनदहाड़े फायरिंग की आवाज सुनते ही इलाके में भगदड़ मच गई। सूचना पर कोतवाली पुलिस, फील्ड यूनिट और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। सीओ सिटी आशुतोष शिवम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और पूरे मामले की बारीकी से जांच कराई। पुलिस के मुताबिक रजत रस्तोगी और संजीव उर्फ़ बॉबी रस्तोगी के घर आमने-सामने हैं। आरोप है कि बॉबी अक्सर घर का कूड़ा रजत के दरवाजे के सामने डाल देता था। गुरुवार को जब रजत ने इसका विरोध किया तो दोनों के बीच कहासुनी हो गई। इसी दौरान संजीव उर्फ़ बॉबी तमंचा लेकर बाहर आया और रजत पर फायर कर दिया। गोली चलने की आवाज सुनकर पास ही रहने वाले राजीव रस्तोगी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बीच-बचाव की कोशिश की, तभी चली गोली उनके हाथ में जा लगी और आर-पार निकल गई। घायल राजीव को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उनकी हालत फिलहाल खतरे से बाहर है। सीसीटीवी में कैद हुई वारदात घटना के बाद पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। वीडियो में आरोपी बॉबी रस्तोगी को तमंचे के साथ देखा गया है। पुलिस ने फुटेज को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा बताया जा रहा है फायरिंग करने बाला भाजपा नेता नीरज रस्तोगी का भाई हैं।